आर्ट ऑफ लिविंग वुमन क्लब ने पौधे बांट कर मनाया पर्यावरण दिवस

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

आर्ट ऑफ लिविंग वुमन क्लब ने पौधों को अपने सदस्यों में बांटकर शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। क्लब की 20 महिलाओं ने कोविड नियमों का पालन करते हुए पौधों को वितरित किया और पौधे को अपने घरों में रोपित कर जीवन पर्यंत उसका ध्यान रखने की भी शपथ ली। इसके साथ क्लब की प्रधान नरेंद्र सावा और निदेशक रितु खरबंदा द्वारा क्लब की ओर से 25 राशन किट्स वितरित की गई। इसमें 10 आशावर्कर,12 सफाई कर्मचारी और 2 जरूरतमंद परिवारों को यह किट दी गई।

क्लब की निदेशक रितु खरबंदा का कहना है कि इस समय आशावर्कर्स और सफाई कर्मचारियों का काम सराहनीय है। ये लोग अपने स्वास्थ्य की परवाह न करते हुए लगातार लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। उनको प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें राशन किट वितरित की गई हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में अगर उन्हें किसी तरह के प्रोत्साहन की आवश्यकता हुई, तो क्लब इसी प्रकार उनकी सहायता करता रहेगा।

रितु खरबंदा ने कहा कि इसके साथ ही एक जरूरतमंद परिवार को 1100 व मंडी के एक परिवार, जिसमें परिवार के मुखिया लगभग 3 वर्ष से लकवा ग्रस्त हैं, उन्हें 5100 रूपए की सहायता भी प्रदान की गई।