सचिव ने वीडियाे और उपप्रधान के विरूद्ध दर्ज करवाया मुकदमा

उज्ज्वल हिमाचल। बैजनाथ

खंड विकास कार्यालय के तहत भट्टू गांव की ग्राम पंचायत सचिव ने पंचायत उपप्रधान और खंड विकास अधिकारी के विरुद्ध अश्लील हरकतें करने का मामला दर्ज करवाया है। बैजनाथ पुलिस थाना में शुक्रवार देर सायं यह मुकदमा दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत सचिव ने गुड़िया हेल्पलाइन में भी पंचायत के उपप्रधान और खंड विकास अधिकारी के विरुद्ध शिकायत भेजी थी।

शिकायतकर्ता ने 28 मई को गुड़िया हेल्पलाइन पर शिकायत भेजी थी और 29 मई को शिकायतकर्ता को बैजनाथ थाने बुलाया गया था, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण शिकायतकर्ता 28 और 29 मई को थाने नहीं आ पाई थी और उसने पांच-छह दिन बाद थाने आने के बारे में कहा था। पुलिस थाने में दी गई शिकायत में शिकायतकर्ता ने कहा है कि पंचायत उपप्रधान कभी उसके बालों को ठीक करने को व्यंग्य कहता था और कभी कहता था कि ब्यूटी पार्लर का खर्चा मैं दे दूंगा।

इस बात को लेकर शिकायतकर्ता ने पंचायत प्रधान से भी शिकायत की थी, जिसे लेकर पंचायत प्रधान ने इसकी शिकायत खंड विकास अधिकारी बैजनाथ को भी मौखिक तौर पर दी थी। शिकायतकर्ता ने कहा है कि जब वे कार्यालय के काम से खंड विकास अधिकारी के कार्यालय में गई थी, तो उन्होंने उसे अच्छी नजर से नहीं देखा और उसे और उसका हाथ पकड़ लिया। उप पुलिस अधीक्षक पूर्ण चंद ठुकराल ने प्राथमिकी दर्ज करने की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

वहीं, दूसरी ओर खण्ड विकास अधिकारी बैजनाथ कुलवंत सिंह का कहना था कि लगाए गए आरोप बेबुनियाद और निराधार हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव समय पर कार्यालय नहीं आती और जाती थी और उसके विरुद्ध उपप्रधान और अन्य पंचायत सदस्य ने आरोप लगाए थे। खंड विकास अधिकारी कुलवंत सिंह ने कहा कि उन्होंने पंचायत सचिव को उसके कार्यालय में न आने के आदेश जारी किए थे और उसके विरुद्ध इंक्वायरी चल रही थी।