कुलभाष चौधरी पूरी की घोषणा, नदेहड़ श्मशान घाट को जाने वाले रास्ते का कार्य हुआ शुरू

उज्जवल हिमाचल । काँगड़ा

कुलभाष चौधरी जिला परिषद सदस्य बनने के बाद ग्राम पंचायत नदेहड़ ने एक सम्मान समारोह में गए थे और लोगों ने उनके सम्मुख श्मशान घाट को जाने वाले रास्ते की समस्या रखी थी और उन्होंने उस समय घोषणा की थी कि जल्द इस कार्य को पूरा कर दिया जाएगा। उस घोषणा को अमलीजामा पहना दिया गया है।

जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत नदेहड़ की प्रधान कमलेश कुमारी ने कहा कि श्मशान घाट का जाने वाला रास्ता बहुत ही छोटा और खराब था अब उस रास्ते से ट्रैक्टर गुजर पाएंगे। इस रास्ते का कार्य जिला परिषद सदस्य कुलभाष चौधरी द्वारा शुरू कर दिया गया है। कमलेश कुमारी ने कहा कि इस कार्य के लिए ग्राम पंचायत की तरफ से मैं कुलभाष चौधरी का आभार प्रकट करती हूं साथ ही उन्होंने इस रास्ते के लिए गांव वासी लेखराज चुन्नीलाल, अनिल कुमार, प्रकाश चंद जिन्होंने अपनी भूमि दी है उनका भी आभार व्यक्त किया ।

कुलभाष चौधरी ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता यही है कि जो भी मेरे पास समस्याएं आएंगी उनको मैं जल्द से जल्द पूरा कर सकूं। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत नदेहड़ में मोक्ष धाम को जाने वाला रास्ता जहां ट्रैक्टर नहीं गुर्जर पाते थे उस रास्ते का कार्य शुरू करवा दिया गया है और जल्द से जल्द उस कार्य को पूर्ण किया जाएगा। कुलभाष चौधरी ने कहा कि अंतिम संस्कार के लिए गांव के लोगों को जो समस्याएं झेलनी पड़ती थी अब यह समस्याएं नहीं झेलनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि श्मशान घाट को भी बेहतर तरीके से बनाया जाएगा।