बरोटीवाला में स्थित ग्राईंडवैल कंपनी के मजदूरों ने की हड़ताल

कामगारों की कंपनी संचालकों के साथ हुई बैठक रद होने से भड़के कामगार

सुरिंद्र सिंह साेनी। नालागढ़

बरोटीवाला के हरिपुर रोड़ पर स्थित ग्राईंडवैल नोरटन कंपनी के कामगारों ने बुधवार से हड़ताल शुरू कर दी है। यहां के कुछ कामगारों को जबरन नागापुर भेजा जा रहा था जिस पर कामगार भड़क गए। वहीं श्रम विभाग के साथ कंपनी के संचालकों की हुई बैठक बेनतीजा रही। बैठक के बाद सभी कामगार हड़ताल पर चले गए। दूसरी बैठक सोमवार को बुलाई गई है तब तक कंपनी बंद रहेगी। ग्राईंडवैल कंपनी में कामगारों ने अपनी मांगो को लेकर यूनियन का गठन किया। कंपनी ने राष्ट्रीय मजदूर महासंघ का दामन पकड़ा। जैसे ही कंपनी में यूनियन का गठन हुआ, तो अध्यक्ष व सचिव का कंपनी द्वारा स्थानातंरण कर दिया गया। जिस पर कामगार भड़क गए।

कामगार स्थानांतरण पर न जाने पर अड़े हैं और कंपनी उन्हें भेजने के लिए तैयार हो रही है। यह मामला श्रम कार्यालय पहुंच गया। बुधवार को श्रम अधिकारी मनीष करोल ने दोनों पक्षों को बुलाया था, लेकिन कंपनी की ओर से स्थानांतरण रद्द नहीं किया गया। अगली बैठक सोमवार को बुलाई गई है। कामगार बैठक में कोई फैसला न होने पर और भड़क गए और कंपनी का कामगाज बंद कर हड़़ताल कर दी।

कामगार नेता उमेश कुमार, दीपक मेहता, विक्रम सिंह, अरूण चौधरी, अतुल कुमार, हरनीत सिंह, बिंटू सिंह, कृष्ण कुमार, एके शर्मा व राष्ट्रीय मजदूर महासंघ के अध्यक्ष राज कुमार के नेतृत्व में कामगारों ने हड़ताल शुरू कर दी है। कामगारों का कहना है कि जब तक स्थानांतरण रद नहीं किए जाते हैं। हड़ताल जारी रहेगी। उधर, श्रम अधिकारी मनीष करोल ने बताया कि कामगारों व कंपनी संचालकों के बीच समझौता वार्ता असफल रही और दोबारा बैठक सोमवार को बुलाई गई है।