माईक्रोटेक कंपनी के कामगारों ने श्रम कार्यालय के बाहर की नारेबाजी, महिला कामगारों ने लगाए अभद्र व्यवहार के आरोप

सुरेंद्र सिंह सोनी। बद्दी

बद्दी के पास काठा स्थित औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित माईक्रोटेक टैक्रॉलाजी युनिट -2 उद्योग के कामगारों बुधवार को श्रम कार्यालय के बाहर उद्योग प्रबन्धन व श्रम अधिकारी के खिलाफ भामस. प्रदेश उद्योग प्रभारी के नेतृत्व में जमकर नारेबाजी की गई, कामगारों का कहना है कि उक्त उद्योग के प्रबन्धक केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। आलम यह है कि सरकार द्वारा बढ़ाया गया मिनिमम वेज भी कामगारों के नहीं दिया जा रहा है।

यही नहीं कामगारों से चार घंटे काम लिया जाता है व सिंगल रेट पर तीन घंटे ओवर टाईम दिया जा रहा है । उद्योग में कार्यरत महिला कामगारों का कहना है कि एचआर मैडम द्वारा महिला कामगारों से अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। यही नहीं गाली-गलोच के साथ-साथ उनके चरित्र पर भी उंगली उठाई जाती है। भामस के प्रदेश उद्योग प्रभारी मेला राम चंदेल ने कामगारों की मांगों को लेकर श्रम अधिकारी को परिचित करवाया व उन्हें चेतावनी दी कि अगर मजदूरों के साथ उचित न्याय नहीं हुआ तो उद्योग के गेट पर आमरण अनशन पर बैठने वाला सबसे पहला आदमी मेला राम चंदेल होगा।

उन्होंने उद्योग के मालिक सुवोध गुप्ता जो कि औद्योगिक संघ के प्रधान है को भी कामगारों की समस्याओं के सुलझाने की अपील करते हुए कहा कि जब औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधि ही कामगारों के साथ न्याय नहीं करेंगे तो अन्यों उद्योगपतियों से क्या उम्मीद की जाएगी। वहीं श्रम अधिकारी मनीश करोल का कहना है कि कामगारों का पक्ष बुधवार को सुन लिया गया है व वीरवार को उद्योग प्रबन्धन को बुलाया जाएगा । उन्हेंने कहा कि जल्द ही कामगारों की सभी जायज मांगों को पूरा किया जाएगा ।