बिना वैक्सीन चल रहा विश्व का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान : आप

तलविंदर सिंह। बनीखेत

आम आदमी पार्टी डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष मनीष सरीन ने वक्तव्य दिया कि केंद्र सरकार ने पहली मई, 2021 से 18 वर्ष से पूर्व सभी भारतीयों का टीकाकरण अभियान चलाने की घोषणा की थी। इस टीकाकरण अभियान का पंजीकरण 28 अप्रैल, 2021 सांय 4 बजे से कोविन वेबसाइट पर शुरू होना तय हुआ था और शुरू हुआ भी, लेकिन उल्लेखित वेबसाइट पर केवल पंजीकरण ही हो रहा है। पंजीकृत लोगों को टीकाकरण के लिए तिथि एवं समय नहीं दी जा रही।

पहली मई, 2021 को स्थानीय स्वस्थ्य केंद्रों पर जब 18 वर्ष से ऊपर लोगों के टीकाकरण से संबंधित सवाल पूछा गया, तो वहां मौजूद स्वस्थ्य कर्मचारियों एवं आशा वर्कर्स का कहना था कि इस से संबंधित उनके पास अभी कोई दिशा-निर्देश नहीं आए हैं। देश इस समय कोरोना महामारी से विश्व का सबसे ज़्यादा त्रस्त मुल्क बना हुआ है और युद्धस्तर पे टीकाकरण अभियान ही इस त्रासदी से निकलने का एकमात्र रास्ता नज़र आ रहा है। ऐसे में टीकाकरण में देरी क्षेत्र में वैक्सीन की कमी की ओर इशारा करती है, तो क्या यह समझा जाए कि बिना वैक्सीन ही चल रहा है विश्व का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान।