मंगलवार के दिन करें ऐसे करें हनुमान जी की पूजा, कई पीढ़ियां भोगेंगी सुख

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

हिंदू धर्म में सप्ताह के सातों दिन किसी ने किसी देवता को समर्पित है और मंगलवार का दिन संकटमोचन हनुमान जी का माना जाता है। कहा जाता है कि मंगलवार के दिन हनुमान की पूजा-अर्चना करने से सभी संकट दूर होते हैं। इस दिन हनुमान जी को प्रसन्न के लिए भक्तजन व्रत भी रखते हैं। साथ ही कुछ ऐसे उपाय भी करते हैं जिन्हें करने से (मंगलवार के दिन करें ये उपाय) जातक पर हमेशा भगवान की कृपा बनी रहती है। (हनुमान जी की पूजा कैसे करें) आज हम बताएंग कि आखिर मंगलवार को ही हनुमान जी की पूजा क्यों की जाती है।

जानें कब शुरू करें मंगलवार का व्रत?….

शास्त्रों के अनुसार आप किसी भी महीने के शुक्ल पक्ष के पहले मंगलवार से इस व्रत को शुरू कर सकते हैं। अपनी किसी मनोकामना के साथ इस व्रत को 21 या 45 मंगलवार तक करना चाहिए। व्रत पूरे होने के बाद विधि-विधान से इसका उद्यापन करना चाहिए।

मंगलवार व्रत में ध्यान रखें ये नियम…

  • मंगलवार का व्रत कर रहे हैं तो मन को शांत रखना सबसे जरूरी है और शांत मन के साथ ही हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए।
  • मंगलवार के व्रत में हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए
  • मंगलवार के व्रत में नमक का सेवन नहीं करना चाहिए। व्रत खोलने के मीठे का उपयोग करें।
  • मान्यता है कि मंगलवार के दिन मीठी वस्तु दान करने से कष्टों से मुक्ति मिलती है।
  • मंगलवार का व्रत करने वाले व्यक्ति को दिन में केवल एक बार ही भोजन करना चाहिए।
  • मंगलवार के ​दिन करें ये उपाय….
  • मंगलवार के दिन किसी को भी ऋण नहीं देना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि मंगलवार को ऋण देने पर वह आसानी से वापस नहीं आता। लेकिन अगर आपने किसी से ऋण लिया है तो आप उसे मंगलवार के दिन लौटा सकते हैं।
    मंगलवार के दिन यदि आप उपवास करते हैं तो इस दिन किसी भी वजह से गुस्सा करने से बचें और इस दिन अपशब्दों को भी इस्तेमाल न करें। कोशिश करें मंगलवार के दिन घर में शांति बने रहे क्योंकि गृहकलेश से जीवन की प्र​गति में बाधा उत्पन्न होती है।
    कहा जाता है कि मंगलवार के दिन अपने परिवार के सदस्यों या फिर किसी मित्र से विवाद नहीं करना चाहिए। इससे जीवन में अमंगल होने की आशंका होती है।