वाह! अब एचआरटीसी महिला यात्रियों को दे रहा ये खास सुविधा!

उज्ज्वल हिमाचल। डेस्क

हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने बसों में सफर करने वाली महिलाओं के लिए सराहनीय पहल की है। प्रदेश में निगम के सभी बस अड्डों पर महिलाओं को बेबी फीडिंग रूम मुहैया रहेगा। शिमला के टुटीकंडी आईएसबीटी में फीडिंग रूम की सुविधा शुरू कर दी गई है। महिलाएं बच्चों को बेहिचक स्तनपान करवा सकें, इसके लिए प्रदेश के सभी पुराने और नए बन रहे बस अड्डों में फीडिंग रूम बनेंगे। मौजूदा समय में देश के चुनिंदा राज्यों में ही इस तरह की सुविधा उपलब्ध है। सफर के दौरान महिलाओं को सार्वजनिक जगहों पर बच्चों को स्तनपान करवाने में असुविधा होती है।

प्रबंध निदेशक एचआरटीसी रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि बसों में सफर करने वाली महिलाओं की सुविधा के लिए सभी बस अड्डों पर बेबी फीडिंग रूम उपलब्ध होंगे। नए बन रहे बस अड्डों में इसके लिए अलग से प्रावधान किया जा रहा है। पुराने बस अड्डों में भी उपयुक्त जगह का चयन कर सुविधा दी जाएगी। सर्वोच्च न्यायालय के भी महिलाओं को सार्वजनिक स्थलों पर ऐसी सुविधा देने के आदेश हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें