सोलन में अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, जल्द पूरा होगा स्वच्छ व सुंदर का सपना साकार

उज्ज्वल हिमाचल। सोलन

सोलन प्रशासन ने एक माह पहले अतिक्रमण को हटाने की विशेष मुहिम छेडी थी जिसका नेतृत्व उपमंडलाधिकारी कविता ठाकुर कर रही है। आज इस मुहिम को चले हुए एक माह दो दिन हो गए है। आज इस मुहिम के तहत खुंडीधार में एसडीएम के नेतृत्व में नाप नपाई की गई व जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण को हटाया गया। सोलन में अतिक्रमण को हटाने की इस मुहिम ने रंगत दिखानी भी शुरू कर दी है। अब सोलन सुंदर व स्वच्छ दिखने लगा है।

यह भी पढ़ेंः पहली बार इस्तेमाल होगा बर्फ हटाने के लिए कैल्शियम क्लोराइड

जिस पर पहले नाजायज कब्जा था वहां से अब राहगीर व वाहन सहजता से चल रहे है। उपमंडलाधिकारी कविता ठाकुर ने बताया कि आज अतिक्रमण हटाने की मुहिम को एक माह से अधिक समय हो गया है व लोग भी इस मुहिम में प्रशासन का साथ दे रहे है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मुहिम को पूरा किया जाएगा ताकि प्रशासन का सुंदर व स्वच्छ सोलन का सपना साकार हो सके।

संवाददाता; अमरप्रीत सिंह पुंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें