चामुंडा नंदिकेश्वर का मुक्ति धाम बना मिनी हरिद्वार, हर रोज अस्थियां बहाने आ रहे 12 से 14 परिवार

उज्जवल हिमाचल । योल

लॉकडाउन के कारण गाडिय़ों की आवाजाही बंद से लोग अपने सगे संबंधियों की मौत के बाद अपने पितरों का अस्थि विसर्जन करने हरिद्वार जाया करते थे उनका हरिद्वार जाना बिल्कुल मुश्किल हो गया है। जिस कारण ज्यादातर क्षेत्रों के लोग अपने पितरों का अस्थि विसर्जन करने के लिए श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम मंदिर में आ रहे हैं। यहां रोजाना तकरीबन 12 से 15 परिवार अपनेअपने पितरों का अस्थि विसर्जन करने आ रहे हैं। माता चामुंडा देवी जी के बानगंगा नदी के किनारे दोनों ओर बने हुए श्मशानघाट में भी रोजाना 4 से 6 लोगों अंतिम संस्कार हो रहा है।