संदिग्ध परिस्थितियाें में युवक की माैत, मामला दर्ज

शुभम शर्मा। रक्कड़

ब्लॉक खंड परागपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत टिप्परी स्थित गांव लुसियार में गत रात स्लेटपोश मकान की छत (बौड़) पर 35 वर्षिय शादीशुदा युवक सुरजीत कुमार सुपुत्र परमानंद की अचानक मृत अवस्था में लाश मिलने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। मृतक के कान में हल्का सा खून व बाईं आंख में चोट का निशान साफ दिखाई देना, अपने आप में कई बडे़ सवाल खडे़ कर रहा है।

ऐसे मे मामला गंभीर है और सुरजीत कुमार की मौत कैसे व किन परिस्थियों में हुई है, इस बात का पर्दा उठना लाजमी है। स्थानिय लोगों व पंचायत प्रतिनिधियों की बात मानें तो राज मिस्त्री का काम करने वाले सुरजीत कुमार की शादी विगत लगभग आठ वर्ष पहले हुई थी, लेकिन पति-पत्नी के आपसी संबंध ठीक न होने के कारण यह अकसर मानसिक तौर परेशान रहता था, यहां तक की सुरजीत कुमार ऐसी स्थिति में शराब के नशे का आदि भी बन गया था।

ऐसा प्रतीत होता है कि इसी के चलते सुरजीत कुमार ने इतना बड़ा फैसला लिया है। खैर यह मामला पुलिस के लिए जांच का विषय है। सुरजीत कुमार की मौत कैसे और किन्न परिस्थितियों में हुई है, यह तो पुलिस की कड़ी तफ्तीश के बाद ही तय हो पाएगा।

डाडासिबा पुलिस को इस बारदात की सूचना गुरुवार सूबह मिलते ही डीएसपी देहरा रणधीर सिह राणा के नेतृत्व में वहां मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक सुरजीत कुमार के शब को कब्जे में लेकर हर पहलू पर जांच बिठा दी है। खबर की पुष्टी करते हुए डीएसपी देहरा रणधीर सिह राणा ने बताया कि इस वारदात को लेकर मृतक परिवार व अन्य लोगों के बयान कलमबद्ध किए गए हैं। पुलिस हर पहलू पर कड़ी जांच करेगी। पोस्टमाडम रिपोट के बाद जो भी खुलासा होगा। पुलिस उसी के तहत नियमों अनुसार कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाएगी।