तांत्रिकों के चक्कर में गई युवा की जान

युवा बोले नहीं मिला इंसाफ तो होगा चक्का जाम

 

उज्जवल हिमाचल। इंदौरा

आज इंदौरा उपमंडल के सैकड़ों युवाओं ने इकट्ठे होकर एसडीएम इंदौरा को एक शिकायत पत्र दिया। जिसमे उन्होंने अंधविश्वास फैलाने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। जानकारी देते हुए अधिवक्ता संदीप कटोच ने बताया कि 2 दिन पहले इंदौरा पंचायत के एक नौजवान सूरज कटोच की इलाज ना हो पाने की वजह से मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि इंदौरा उपमंडल में चनौर पंचायत में स्थित एक मंदिर है जहां कुछ लोग अपने आप को तथाकथित बाबा बताते हैं तथा लोगों का झाड़-फूंक के जरिए इलाज करते हैं तथा इन्हीं तथाकथित बाबाओं ने सूरज कटोच को डॉक्टरी इलाज ना करा कर झाड़-फूंक के जरिए ठीक करने का भरोसा दिया।

इन लोगों को पहले भी मंदिर की लोकल कमेटी ने कई बार तांत्रिक क्रियाओं को मंदिर परिसर में ना करने का आग्रह भी किया परंतु यह लोग उनकी बात नहीं माने और वहां पर देर रात तक टोने टोटके करते रहते हैं। आज स्थानीय युवाओं ने मिलकर इन दो बाबाओं के खिलाफ शिकायत पत्र दिया है जिसमें उन्होंने सूरज कटोच की मौत को हत्या बताया है तथा सूरज कटोच को डॉक्टरी इलाज ना करवा कर तांत्रिक क्रियाओं से ठीक करने की बात कही है जिस वजह से उसकी मृत्यु हुई है । उसकी मृत्यु के आरोप में इन दो बाबाओं तथा उनके अन्य साथियों पर कार्यवाही करने की मांग की गई है ।

एसडीएम इंदौरा इंदौरा सुरिंदर ठाकुर ने युवाओं को आश्वासन दिया है कि वह आरोपियों के ख़िलाफ़ सख््त से सख््त कार्यवाही करेंगे व आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे तथा उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग अंधविश्वासों में ना पड़े तथा अपना चिकित्सीय इलाज जरूर करवाए। इसके उपरांत एकत्रित युवाओं ने एसडीएम इंदौरा से अपील की है कि यदि दो दिन में आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह उग्र प्रदर्शन करते हुए इंदौरा बैरियर चौक पर चक्का जाम करेंगे जिसका जिम्मेवार प्रशासन होगा।

संवाददाताः दिनेश धीमान