हिमाचल : हमीरपुर सुनकर बस में बैठा युवक, यूपी की बजाय पहुंच गया हिमाचल के हमीरपुर

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। हमीरपुर

एक जैसे नाम होना भी कई बार लोगों को मुश्किल में डाल देता है। ऐसा ही एक मामला जिला हमीरपुर में आया है। आपको बताते है कि मामला कुछ यू है कि एक युवक को उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जाना था लेकिन गलती से वो हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर पहुंच गया। जानकारी के अनुसार पुरूषोत्तम श्रीवास्तव निवासी गांव परमापुरवा हमीरपुर उत्तर प्रदेश अपनी बहन को छोड़ने के लिए पानीपत आया हुआ था।

यह भी पढ़े : दिल्ली से हिमाचल घूमने आए पर्यटक मिले बेसुध हालत में

घर लौटते वक्त जब वो रात करीब साढ़े दस बजे दिल्ली बस स्टैंड पहुंचा तो उसने देखा कि एक बस का कंडक्टर हमीरपुर-हमीरपुर कह रहा था। यह सुनने पर वह बस में चढ़ गया। अगली सुबह जब उसकी आंख खुली तो उसने पाया कि वह हिमाचल के हमीरपुर पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि युवक का पर्स कहीं गिर गया था। जिस वजह से उसके पास घर जाने के लिए पैसे नहीं थे। इस पर युवक ने अड्डा परिसर पर मौजूद लोगों से मदद भी मांगी।

यह भी पढ़े : शर्मनाक: कूड़े के ढेर में फेेंकी नवजात बच्ची, सफाई कर्मियों ने निकाला

इस दैरान जब यह मामला एचआरटीसी हमीरपुर अड्डा परिसर के डीडीएम विवेक लखनपाल के ध्यान में आया तो उन्होंने बिना देर किए युवक को एचआरटीसी की दिल्ली जाने वाली बस में निशुल्क भेजने का निर्णय लिया। इसके साथ ही उन्होंने उसके भोजन की व्यवस्था भी की। वहीं, विवेक लखनपाल ने बताया कि इंसानियत के नाते युवक की मदद करना हमारा फर्ज है।

यह भी पढ़े : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के साक्षात्कार स्थगित

पुरुषोत्तम ने बताया कि उसके पास जितने पैसे थे वह पूरे हिमाचल के हमीरपुर पहुंचने में खर्च हो गए थे। अब उसके पास घर वापस जाने के लिए किराया नहीं बचा था। इस दौरान मुश्किल की इस घड़ी में एचआरटीसी के डीडीएम ने मदद की है, जिसके लिए वह उनके बहुत आभारी हैं।