5.35 ग्राम चिट्टे के साथ युवक किया गिरफ्तार

उमेश भारद्वाज। मंडी
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में नशा तस्करी का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार इसके मामले बढ़ते जा रहे हैं ताजा घटनाक्रम में मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने एक युवक को सुंदरनगर में 5.35 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है वहीं पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम उपमंडल सुंदरनगर के महामाया मंदिर के समीप पेट्रोलिंग ड्यूटी पर मौजूद थी उसी दौरान वहां से गुजर रहे बल्ह क्षेत्र के लोहारड़ी गांव के 22 वर्षीय युवक अंकुश ठाकुर को तलाशी के लिए रोका गया तो उसके कब्जे से 5.35 ग्राम चिट्ठा बरामद किया गया। वहीं पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वही मामले की पुष्टी करते हुए डीएसपी गुरुबचन सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।