चंडीगढ़-मनाली NH पर चिट्टे सहित युवक गिरफ्तार

उमेश भारद्वाज। मंडी

हिमाचल में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन प्रदेश में  चिट्टे से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं। युवा पीढ़ी का नशे की ओर झुकाव चिंताजनक है। पुलिस प्रशासन नशे के कारोबारियों पर अपनी नजर बनाए हुए है, जिससे प्रदेश में नशे के मामले थम सकें।इसी कड़ी में मंडी पुलिस के एसआईयू दल ने चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर नाके के दौरान मनाली जा रही एक बस में सवार युवक से 15.16 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।

एसआईयू दल ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई के लिए सुंदरनगर पुलिस के हवाले कर दिया है। जानकारी के अनुसार एसआईयू मंडी का दल एएसआई शेर सिंह के नेतृत्व में पुंघ में नाकाबंदी में मौजूद था। इस दौरान मनाली की ओर जा रही एक वोल्वो बस को पुलिस ने जांच के लिए रोका। बस में सवार यात्रियों की तलाशी के दौरान पंकज कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी पलोहटा डाकघर अप्पर बैहली तहसील सुंदरनगर के पास से 15.16 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया आरोपी के खिलाफ सुंदरनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।