युवक मंडल ने चलाया सफाई अभियान

एमसी शर्मा । नादौन

सोमवार को शहीद भगत सिंह युवक मंडल द्वारा प्राइमरी स्कूल से लेकर पन्याली चौक तक सड़क के किनारे और जंगल में साफ़-सफाई का काम किया गया। जानकारी देते हुए सचिव अक्षय ने बताया कि काफ़ी लंबे समय से युवक मंडल के पास आसपास के लोगों, महिलाओं और लड़कियों की शिकयत आ रही थी कि पन्याली चौक से घर आते समय अवसर कुछ लोग जंगल में शराब पीने बैठे रहते हैं और गाली-गलौज करते रहते हैं। वहीं, कई बार तो उनकी हिम्मत इतनी बढ़ जाती है कि वे सड़क के किनारे आकर बदतमीजी करने पर उतारू हो जाते हैं।

अक्षय ने बताया कि युवक मंडल द्वारा की गई सफ़ाई के साथ-साथ आम जनता व वहां बैठने वाले लोगों के लिए यह संदेश है कि कृपया वहां पर किसी भी प्रकार की गंदगी न डालें और न ही जंगल में कोई शराब पीने बैठे। अगर कोई शराब पीते हुए या गंदगी डालते हुए पाया जाता है, तो उसके उपर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, उसके साथ होने वाले व्यवहार के लिए वो इंसान स्वयं जिम्मेदार होगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ युवक मंडल द्वारा एसडीएम और पुलिस को भी इसके बारे में जानकारी दे दी गई है।

युवक मंडल के सदस्यों ने लोगों से अनुरोध किया है कि कृपया वातावरण को प्रदूषित करके पाप के भागी न बनें। अक्षय ने कहा कि शहीद भगत सिंह युवक मंडल यह उम्मीद करता है कि आसपास के सभी लोग व अन्य राहगीर भी हमारे इस संदेश के साथ सहमत होते हुए इस क्षेत्र को साफ़ एवं स्वच्छ बनाने में अपना भरपूर योगदान देंगे। इस मौके पर अध्य्क्ष सन्नी, कोशाध्यक्ष संजीव सेठी, अभिषेक, अक्षु, रोमी, विक्रम बिट्टू, पंकज, अमित, शुभम, मीतू व सुमित अन्य सदस्य माजूद रहे।