नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवक से 11 लाख 90 हजार रुपये की ठगी

विनय महाजन। नूरपुर

नूरपुर में नौकरी लगाने का झांसा देकर युवक से एक लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर प्रवीण कुमार सुपुत्र नरेंद्र कुमार गांव गंगथ तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा ने आज उप मंडल पुलिस अधिकारी नूरपुर सुरेंद्र शर्मा के कार्यालय में एक शिकायत पत्र दिया।

शिकायतकर्ता ने कहा कि 2019 में ज्योति कुमार सुपुत्र फकीरचंद रठाना निवास स्थान जम्मू ने उसको वह उसके दो दोस्तों को एमईएस विभाग में नौकरी देने का जूठा झांसा देकर 11 लाख 90 हजार रुपए ठगे हैं। 2 साल बीत जाने के बाद भी ना तो नौकरी लगी और ना ही उसने पैसे वापस किए। जब उपरोक्त व्यक्ति से पैसे मांगे जाते हैं तो वह आनाकानी करता है और कुछ दिनों से उसने अपना स्विच ऑफ कर लिया है।

उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई है कि उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। उपमंडल अधिकारी नूरपुर सुरेंद्र शर्मा के आदेश अनुसार पुलिस थाना नूरपुर में 420 भारतीय दंड संहिता के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।