युवा कांग्रेस ने राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन

केक काटकर व पकौड़े बेच कर किया मोदी सरकार की युवा विरोधी नीतियों का विरोध

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। एक और भाजपा प्रधानमंत्री के जन्मदिन को जनसेवा के अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से मना रही है, तो दूसरी तरफ युवा कांग्रेस ने भी मोदी के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में पकौड़े बेच कर अनोखे अंदाज में मनाया। शिमला में युवा कांग्रेस ने कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन से शेर-ए-पंजाब तक आक्रोश रैली निकाली और वहां पर केक काटा व पकोड़े बेच कर मोदी के जन्मदिन को मनाया।

इस दौरान नुक्कड़ नाटक के द्वारा मोदी सरकार में फैली बेरोजगारी से भी शहर के युवाओं को बताया गया। युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा कि बीजेपी शासित मोदी सरकार में देश में बेरोजगारी बढ़ी है। इनका 2 करोड़ नौकरियां देने का दावा भी हवाई हो गया है। देश के पढ़े-लिखे युवाओं को मोदी सरकार ने पकोड़े तलने के लिए मजबूर कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की नीतियों से पढ़ा-लिखा शिक्षित युवा आत्महत्या कर रहा है, जिसके विरोध में युवा कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर देश व प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र के अंदर विरोध प्रदर्शन कर रही है।