पेट्रोल के दामों में शतक पर युवा कांग्रेस ने केक काटकर जताया दुख

सुरिंद्र सिंह सोनी। घुमारवीं

घुमारवीं शहर के साथ लगते क्षेत्र नसवाल में पेट्रोल पंप पर प्रदेश युवा कांग्रेस ने पेट्रोल के दामों में शतक लगने पर केक काटा व घुमारवीं एसडीएम की अनुपस्थिति में तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया।

प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव रजनीश मेहता ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम अगर जल्द कम ना किए तो आने वाले समय में युवा कांग्रेस प्रदेश स्तर पर उग्र आंदोलन करेगी…

मेहता ने कहा कि युवा कांग्रेस का पेट्रोल पंप पर केक काटने का मकसद यह था कि 2014 में जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने थे तो उनका एक ही नारा था कि सबका साथ सबका विकास और आज उसी नारे को बुलंद करते हुए पूरे देश का विकास पेट्रोल ,डीजल ,रसोई गैस व अन्य खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ाकर हो रहा है।

मेहता ने केंद्र सरकार पर बढ़ते हुए पेट्रोल ,डीजल और रसोई गैस के दामों पर हमला बोला है कि केंद्र की गलत नीतियों के कारण आज पूरे देश व प्रदेश में महंगाई बेलगाम हो गई है।

पेट्रोल, डीजल रसोई गैस सहित सभी आवश्यक वस्तुओं के दामों में लगातार बेतहाशा वृद्धि हो रही है एक ओर जहां दैनिक उपयोग की दालों के मूल्य आसमान छू रहे हैं। वहीं, आलू-प्याज ,टमाटर व सब्जियों के मूल्य बढ़ने से इनकी पहुंच आम आदमी से बाहर होती जा रही है तथा सरकार का इस मूल्य वृद्धि पर कोई नियंत्रण नहीं है ।

मेहता ने कहा कि देश के कई हिस्सों में जिसमें हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भी पेट्रोल के दाम 103 रूपये प्रति लीटर के पार पहुंच गए हैं और 2 दिन पहले घरेलू व व्यावसायिक गैस सिलेंडरों की कीमतों में एक बार फिर भारी बढ़ोतरी की गई है जिसमें घरेलू गैस सिलेंडर 1002 रूपये तथा व्यावसायिक सिलेंडर 1700 तक पहुंच गया है । घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1002 तक पहुंच गई है तथा व्यवसायिक सिलेंडर की कीमत 1705 रुपए तक पहुंच गई है।

5 साल पहले केंद्र सरकार की ओर से बीपीएल व जरूरतमंदों के लिए उज्जवला गैस योजना शुरू की थी जो आज बंद होने के कगार पर दिखाई दे रही है जिन गरीब लोगों ने उज्ज्वला योजना के तहत कनेक्शन प्राप्त किए थे उनमें से 80% लोग बढ़ती हुई गैस सिलेंडर की कीमतों के कारण रिफिल नहीं करा रहे हैं ।

इस मौके पर घुमारवीं ब्लॉक युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष आशीष शर्मा, घुमारवीं एनएसयूआई कैंपस अध्यक्ष गौरी शंकर,ब्लॉक सोशल मीडिया संयोजक निखिल कुमार, अनीश शर्मा,सचिन कुमार, करण कुमार,दीपक आदि कार्यकर्ता भी मौजूद रहे