युवा कांग्रेस की भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

प्रदेश के हजारों छात्रों की परीक्षाएं करवाने के फैसले का विरोध कर रहे युवा कांग्रेस व् राष्ट्रीय छात्र संगठन की सांकेतिक भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। राजधानी शिमला स्थित उपायुक्त कार्यालय के बहार धरने पर बैठे युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा की जब तक सभी छात्रों को कोरोना की वेक्सीने नहीं लग जाती तब तक परीक्षाएं आयोजित करने का कोई औचित्य नहीं है। इस दौरान कांग्रेस सह प्रभारी ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलकर उनका मनोबल बढ़ाया। संजय दत्त ने सरकार के इस फ़ैसले को विद्यार्थियों की जान से खिलवाड़ बताया।

  • संजय दत्त बोले कोरोना के बीच परीक्षा करवाकर सरकार बच्चों की जिंदगी से कर रही खिलवाड़

संजय दत्त ने कहा कि भाजपा की सरकार की पहली व दूसरी लहर से निपटने में नाकाम रही है। देश में वैक्सीन की कमी चल रही है। ऐसे में युवा कांग्रेस की प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को प्रमोट करने वह फाइनल ईयर के विद्यार्थियों की ऑनलाइन परीक्षा करवाने की मांग जायज है। यहां बच्चों के स्वास्थ्य व उनके परिवार का सवाल है सरकार को इस पर गंभीरता से सोचना चाहिए अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो आंदोलन आगे लगातार बढ़ता रहेगा।