ब्लैक फंगस से युवक की मौत, सामजसेवी धर्मवीर जेलर ने की परिवार की मदद

एमसी शर्मा। नादौन

नादौन शहर के साथ सटी कोहला पंचायत में 2 दिन पूर्व हुई एक युवक की ब्लैक फंगस के कारण मौत के बाद निर्धन परिवार की सहायता के लिए समाज सेवक आगे आए हैं। शनिवार को शहर के प्रसिद्ध धर्मवीर जेलर ने परिवार की मदद को हाथ आगे बढ़ाएं हैं। प्रसिद्ध व्यवसाई एवं समाज सेवक धर्मवीर सेठी के पोते अर्पित सेठी ने पीड़ित परिवार के घर जाकर 11,000 तथा राशन मृतक के परिवार को भेंट किया और आश्वासन दिया है कि आगे भी यदि आवश्यकता होगी तो इस अति निर्धन परिवार की सहायता की जाएगी।

इससे पूर्व गत दो दिनों में सेठी ने क्षेत्र के करीब 50 जरूरतमंद परिवारों को राशन भेंट किया है और अभी उनकी तरफ से यह अभियान जारी है। गौर हो कि 2 दिन पूर्व शिमला में ब्लैक फंगस के कारण कोहला के 38 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी। वह घर में इकलौता कमाने वाला था। फहडी पर सब्जी बेचकर परिवार का पेट पाल रहा था, परंतु उसकी मौत के बाद घर में वृद्ध माता, पत्नी और 12 साल की बेटी तथा 10 साल का बेटा रह गया है। घर में कमाने वाला कोई भी नहीं है इसलिए परिवार को बच्चों के भविष्य की चिंता सता रही है। धर्मवीर ज्वैलर ने परिवार की मदद की है वहीं पंचायत प्रधान निशा देवी व रमेश मेहता सहित ग्रामीणों ने भी इस परिवार की सहायता का आग्रह किया है।