कुएं में डूबने से युवक की मौत

रक्कड पुलिस को सुचना मिलते ही शव को कब्जे मे लेकर की छानबीन शुरु

शुभम शर्मा। रक्कड़

गरली के निकटवर्ती गांव सेहरी मे गत देर सांय अचानक कूंए से पानी भरने गया 35 वर्षीय युवक अमित कुमार की वहां डूबने से दर्दनाक मौत होने का मामला सामने आया है। वही इस बारदात की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जीत सिह के नेतृत्ब में मौके पर पहूचीं रक्कड़ पुलिस ने हर पहलू पर छानबीन करते हुए शव को अपने कब्जे मे लिया है । कहा जा रहा है कि अति गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले अमित कुमार की माता पिता दोनों ही ना होने के कारण यह पजांब राज्य मे यह पल्लेदारी करता था । लिहाजा कोरोना संकटकाल के दौरान मार्च महीने से ही घर पर रह रहा था ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अमित कुमार की मौत का पता शाम करीब 6 बजे उस वक्त चला जब उसका बडा भाई शाम को मेहनत मजदूरी करके वापिस अपने घर लौटा तो उसने उसकी तलाश की परन्तु वह कहीं नजर नही आया । जब मृतक के बडे भाई ने पानी की गागर रस्सी की ओर नजर दौडाई तो वह उसे वहां नहीं दिखी । वही इसी दौरान मृतक का भाई वहां कूएं के पास पहुचां तो अमित कुमार की पैर मे पहनी हुई चपले व पानी की गागर कूएं के पानी मे ही तैर रही थी । इससे उसे शक हुआ कि अमित कुमार यही कूएं मे डूब गया है उसी वक्त पता चलते ही उसने इस बारे गाव वासियों को सूचना दी और उन्होने पुलिस को बताया । वही आज बुधबार सुबह अग्निशमन केन्द्र देहरा से टीम को बुलाकर अमित कुमार की डैडबाडी को कुएं से बाहर निकाला ।

खैर अमित कुमार की मौत कुए में पैर तिलकने या किसी और तरीके से हुई है । इस बात का खुलासा पुलिस जांच के बाद ही तय हो पाएगा । खबर की पुष्टी करते हुए डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज व थाना प्रभारी रक्कड़ जीत सिह ने बताया कि प्राथमिक जांच से उसकी मौत वहां कूएं मे पानी भरते समय पैर फिसलने से हुई है लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज करके अमित कुमार की डेडबाडी को पोस्टमार्टम के लिए देहरा भेजा गया है। इसकी मौत कैसे हुई है यह बात पोस्टमार्टम रिपोट आने के बाद ही तय हो पाएगी ।

 

Comments are closed.