यमुना नदी में डूबा युवक, नहीं मिला कोई भी सुराग

उज्ज्वल हिमाचल। डेस्क

हिमाचल प्रदेश में गुरु की नगरी पांवटा साहिब में “छठ पूजा” के दौरान दर्दनाक हादसा प्रकाश में आया है। सोमवार सुबह 18 साल के युवक की यमुना नदी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक सुबह छठ पूजा के दौरान युवक यमुना नदी में स्नान करने उतरा था। इसी दौरान गहरे पानी में डूब गया।

यह भी पढ़ेंः अवस्थी शिक्षा महाविद्यालय में नए सत्र के लिए अधिष्ठापन कार्यक्रम आयोजित

फ़िलहाल,युवक के शव का सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस टीम मौके पर शव की तलाश में जुटी हुई है। मां यमुना स्नान घाट पर तड़के 5 बजे हुए हादसे के बाद परिजनों व श्रद्धालुओं ने युवक को ढूंढने का प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिली। डूबने वाला युवक प्रवासी (बिहार) था। नदी किनारे परिजनों में मातम पसरा हुआ है। मां और बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है ,वो बेटे को ढूंढने की गुहार लगा रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें