PGI में 5 साल से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा युवक

मथोल गांव के अमित को दानी सज्जनों की मदद की जरूरत

एसके शर्मा। हमीरपुर

उपमंडल बड़सर के तहत आने वाली ग्राम पंचायत बल्ह विहाल के मथोल गांव का 23 वर्षीय युवक जिंदगी और मौत से पीजीआई में जंग लड़ रहा है। मथोल गांव का युवक अमित कुमार जो कि 5 वर्ष पहले वृक्ष से नीचे गिर कर अपने रीड की हड्डी गवां चुका था और पिछले 5 वर्षाें से उसका इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है, जिसके उसके परिजन पाई पाई को मोहताज हो गए हैं। अब फिलहाल हालात यह हैं कि अमित कुमार के पिता जो बिहारी मजदूरी का काम करते थे। उन्हें भी अमित कुमार के साथ पीजीआई चंडीगढ़ में ही रहना पड़ रहा है।

बताते चलें कि बल्ह विहाल पंचायत के मथोल गांव के अमित कुमार को महीने में 5 बार पीजीआई ने उनको बुलाया जाता है, जिसके चलते उन्होंने पीजीआई अस्पताल के नजदीक ही 5 हजार रूपए का एक कमरा किराए पर ले लिया है, लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते दिन प्रतिदिन अपने बेटे को बचाने की मंजिल दूर नजर आ रही है। क्योंकि इनके पास जो भी जमा पूंजी थी, उन्होंने उसको सारी को खर्च कर दिया है। ऐसा भी नहीं है कि लोगों ने इनका सहयोग न किया हो। पूर्व प्रधान निर्मला ठाकुर ने आज दिन तक इस युवक के लिए क्षेत्र से कोई 81 हजार रूपए की राशि वितरित करके इनको भेज चुकी है।

क्षेत्र के ही निवासी कमलजीत ने भी 10 हजार रूपए की राशि को सहायता के लिए दी है, लेकिन आज दिन तक इनके इलाज के लिए करीब 10 लाख रूपए खर्चा चुका है और आगे भी इनको आर्थिक सहायता की जरूरत है। क्षेत्र के और सज्जन जो इनको मुसीबत की इस घड़ी में इनकी आर्थिक सहायता कर सकते हैं। पूर्व प्रधान निर्मल ठाकुर ने कहा कि गरीब परिवार के युवक की हर संभव सहायता की जाएगी।

वहीं, पीड़ित के परिजनों ने क्षेत्र के दानी सज्जनों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। पीड़ित अमित कुमार के पीएनबी के अकाउंट नंबर 6414000100060020 पर अपनी सहायता राशि डाल सकते हंै या फिर मोबाइल नंबर 86278 60659 पर भी संपर्क कर सकते हैं।