युवक ने फंदा लगाकर दी जान

सुरिंद्र मिन्हास। फतेहपुर

पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ती पंचायत मच्छोट के क्षेत्र में बीती रात पेड़ से फंदा लगाकर एक युबक ने जान दे दी। बता दें दियाना पंचायत का युवक विजय पंचायत कोडल में अपने मामा के घर रहता था, जिसने बीती रात साथ लगती दूसरी पंचायत मच्छोट में पेड़ से लटक कर अपनी जान दे दी। वहीं, पंचायत कोडल पूर्व प्रधान रमेश सिंह व मौजूदा प्रधान राधा देबी ने बताया करीब 32 वर्षीय मृतक युवक अभी तक कुंबारां था। बताया वाे बाहरी राज्यों में मशीन ऑपरेटर था, जो कि काफी मिलनसार भी था।

बताया उसने सुसाइड करने से पहले अपनों को फेसबुक के माध्यम से सुसाइड कर लेने की बात भी बताई थी। साथ ही सुसाइड करने वाला स्थान भी बताया था, जिसके आधार पर उसे ढूढ़ने का प्रयास किया गया, तो बताए हुए स्थान पर युवक पेड़ से लटका हुआ था। थाना प्रभारी फतेहपुर सुरेश शर्मा ने बताया पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नूरपुर भेज दिया है। साथ ही सुसाइड के कारणों का पता लगाने के लिए छानबीन शुरू कर दी है।