युवा है इस देश की रीढ़ की हड्डीः डॉ. राजेश शर्मा

ढलियारा खड्‌ड में कबड्डी टूर्नामेंट ैका हुआ शुभारंभ

युवा खेल कूद को बनाएं अपने जीवन का अहम अंग

उज्ज्वल हिमाचल। देहरा

ढलियारा खड्‌ड में स्थित दयाल पंचायत के खेल मैदान में वीरवार से कबड्डी टूर्नामेंट प्रारंभ हुआ। इस टूर्नामेंट का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर डॉ. राजेश शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि युवा इस देश की रीढ़ की हड्डी हैं। युवाओं के बल पर ही आज भारत विशाव के अग्रणी देआहों में अपना स्थान बना चुका है। डॉ. राजेश ने युवाओं से आह्वान किया कि खेल कूद को अपने जीवन का अहम अंग बनाएं व सभी युवाओं को भी इसके लिए जागरूक करें।

खेलों से होता है मानसिक व शारीरिक विकास

मुख्यातिथि ने इस अवसर पर कहा कि खेलों से शारीरिक ही नहीं मानसिक विकास भी होता है। डॉ राजेश ने कहा कि आज के वक़्त में खेलों से खिलाड़ियों को वित्तिय तौर पर भी फायदा हो रहा है। इस कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन मां बगलामुखी खेल कमेटी नैहरन पुखरध्ढलियारा कर रही है। 19 से 21 अक्टूबर तक चलने वाली इस खेल प्रतियोगिता में हिमाचल समेत हरियाणा, पंजाब और दिल्ली की भी करीब 40 टीमें भाग लेने जा रही हैं। इसमें सीनियर और अंडर-19 के वर्ग बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः मेजर जनरल केपी सिंह ने अग्निवीर भर्ती रैली की तैयारियों का लिया जायजा

प्रतियोगिता में सीनियर टीम के विजेता को 71 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा

इस प्रतियोगिता में सीनियर टीम के विजेता को 71 हजार और उप विजेता को 51 हजार रुपये पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे। अंडर.19 वर्ग में यह इनाम 21 और 11 हजार रुपये है। उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के रहने और खाने का प्रबंध कमेटी की ओर से किया गया है। खेल को प्रोत्साहन देने के लिए किसी टीम से एंट्री फीस भी नहीं ली जा रही है। इस अवसर पर संयोजक अजय कुमार, वीरेंद्र मनकोटिया एवं तरसेम ठाकुर, प्रधान मनोज कुमार, उप प्रधान सुनील राणा, ढलियारा के पूर्व प्रधान करनैल सिंह पम्मा अमित महाजन विशेष रूप से उपस्तिथ रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट देहरा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें