नुक्कड़ नाटक के माध्यम से युवाओं को मतदाता बारे किया जागरूक

उज्ज्वल हिमाचल। हमीरपुर

नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के सौजन्य जिला यूवा अधिकारी दीपमाला के दिशा निर्देश से गोरमेंट आईटीआई भोरंज मे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत युवाओं को शपत, नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सेमिनार के तेहत जागरूक किया गया साथ ही सभी युवाओ के साथ मतदाता जागरूकता रैली  निकालते हुए लोगों को जागरूक किया इस कार्यक्रम में गोरमेंट आई टी आई के प्राचार्य राजेश भाटीया, बी डी ओ भोरंज कुलवंत सिंह एवं जिला यूवा अधिकारी दीप माला मुख्य रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम मे सर्वप्रथम जिला यूवा अधिकारी दीपमाला द्वारा मुख्य अतिथि गणों को सम्मानित किया गया।

युवाओं द्वारा मतदाता जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक किया साथ ही सभी युवाओ को मतदान का महत्व समझाया साथ ही सभी को मतदान देने के लिए प्रेरित किया। साथ ही लोकल सोंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम पर नृत्य के तहत मतदान के ऊपर भी जागरूक किया। बी डी ओ भोरंज कुलवंत सिंह द्वारा बताया गया कि आप सब युवा मतदाता, मतदाताओं की नई पीढ़ी के प्रतिनिधि हैं। आपकी पीढ़ी हमारे देश के भविष्य की कर्णधार है। मुझे विश्वास है कि आप सब, मतदान के महत्व के बारे में अपने संगी-साथियों को जागरूक बनाएंगे। यह भारतीय लोकतन्त्र और चुनाव प्रक्रिया को आपका अमूल्य योगदान होगा साथ ही उन्होंने कहा कि हर भारतीय को मतदान करने के अधिकार पर गर्व होना चाहिए मतदान भविष्य का विधाता होता है।

युवा मतदाताओं को युवा पीढ़ियों को मतदान के लिए जागरूक करना चाहिए। मतदान से अपने योग्य उम्मीदवार को चयनित करें। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार मतदाता ही सभी में जागरूकता ला सकता है। हमें वोट डालने का अधिकार है इसका हमें उपयोग करना चाहिए। मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना भी हमारी एक बड़ी जिम्मेदारी है जिससे लोकतंत्र को और मजबूत बनाया जा सके। कार्यक्रम में जिला यूवा अधिकारी दीपमाला द्वारा सभी को मतदाता जागरूकता की शपत दिलाई और मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में  ग्रुप इंस्पेक्टर अर्चना, नेहरू युवा केन्द्र हमीरपुर के रास्ट्रीय युवा स्वय सेवक शशि पाल,सरोज मुख्य रूप से  वहां पर उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें