संदिग्ध परिस्थितियों में युवक लापता, मामला दर्ज

उमेश भारद्वाज। मंडी

सेब की मजदूरी कर घर वापस लौट रहा निहरी क्षेत्र का एक 23 वर्षीय युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। जब युवक घर नही लौटा तो परिजनों ने मामले की शिकायत निहरी पुलिस चौकी को दी। वहीं, लापता युवक के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मंडी जिला के निहरी के मकराढ़ गांव का दिनेश्वर कुमार पुत्र ताराचंद 17 जुलाई को करसोग के पांगणा क्षेत्र में सेब की मजदूरी करने गया था, लेकिन जब 21 जुलाई को वह अपने घर लौट रहा था तो वह रास्ते से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। जब युवक घर नहीं पहुंचा और परिजनों ने उसकी तलाश हर जगह की, लेकिन उसका कोई भी अता-पता नहीं चला। मामले में अब लापता युवक के पिता ताराचंद ने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट निहरी पुलिस चौकी में दर्ज करवा दी है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि निहरी क्षेत्र के एक 23 वर्षीय युवक के लापता होने का मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवक की तलाश के लिए पुलिस टीम को रवाना कर दिया गया है।