युवाओं ने चलाया सफाई अभियान

सुरिंद्र मिन्हात। फतेहपुर

विकास खंड फतेहपुर की पंचायत मनोह सिहाल के मनोह क्षेत्र के युवाओं ने स्वच्छ भारत अभियान को मूलरूप देते हुए गांव में बने सदियों पुराने तालाब की साफ-सफाई का अभियान शुरू किया, ताकि साफ-सुथरे तालाब में साफ-सुथरा पानी जमा होता हुआ पशुओं व अन्य जानवरों की प्यास मिटा सकें। वहीं, युवाओं द्वारा चलाए अभियान की जहां पूर्व प्रधान मेहर सिंह ने प्रशंसा की, तो वहीं क्षेत्र के बुजुर्ग लोगों ने भी सराहा।

बुजुर्गों का कहना है कि उनके जमाने में तो प्रतिवर्ष बरसात से पूर्व तालाबों की साफ-सफाई की जाती रही है, लेकिन अब लोग मात्र सरकारी पैसे के तालाब सफाई में खर्च करने की ही उम्मीद पाले रहते हैं। उन्होंने युवाओं को नसीहत दी कि हर वर्ष नजदीक के तालाबों की साफ-सफाई बिना किसी प्रलोभन के करें। क्योंकि यह एक परोपकार का ही काम है। इस मौके पर: अजय कुमार, बलबीर सिंह, स्पर्श जम्वाल, नितेश, रोहित, लाडी व आयुष सहित अन्य सेवाभाव से जुटे रहे।