हिमाचल : वन रक्षकों के 38 पदों के लिए मंडी में खूब पसीना बहा रहे युवा

उमेश भारद्वाज। मंडी

  • पहले चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा बल्ह घाटी के गागल खेल मैदान में की जा रही आयोजित
  • 21 सितंबर से 20 अक्तूबर तक चलेगी वन रक्षकों की भर्ती
  • अभी तक 622 प्रतिभागियों का पैनल द्वारा किया जा चुका है चयन
  • 3 चरणों में वन विभाग कर रहा वनरक्षक के पद के लिए भर्ती प्रक्रिया
  • एस.के. मुसाफिर चीफ कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट फॉरेस्ट सर्किल मंडी ने दी जानकारी।

 

हिमाचल प्रदेश वन विभाग के मंडी सर्किल में वन रक्षकों के 38 पदों की भर्ती को लेकर युवा खूब पसीना बहा रहे हैं। चयन प्रक्रिया की पहले पड़ाव में युवाओं की शारीरिक दक्षता परीक्षा बल्ह घाटी के गागल खेल मैदान में जारी है। 21 सितंबर से 20 अक्तूबर तक चलने वाली इस भर्ती के लिए कुल 26 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। चयन प्रक्रिया के शुरुआती दौर में भारी बारिश ने बेशक खलल डाला। इसके बावजूद 21 सिंतबर के ट्रायल को 3 अक्तूबर और 23 सितंबर के ट्रायल 18 अक्तूबर को निश्चित किए गए हैं। वहीं अभी तक 622 प्रतिभागियों का चयन पैनल द्वारा किया जा चुका है।

बता दें कि वन विभाग द्वारा संपूर्ण प्रदेश में वन रक्षकों के पदों को लेकर भर्ती प्रक्रिया की जा रही है। इसके तहत वन विभाग के मंडी सर्किल में 38 पदों के लिए पहले चरण में शारिरिक दक्षता की परख करने के लिए प्रक्रिया जारी है। इसके उपरांत शारिरिक परीक्षा में चयनीत अभ्यार्थीयों को लिखित और अंत में स्क्रीनिंग प्रक्रिया से गुजरना होगा।