बढ़ती बेरोजगारी व गैर हिमाचलियों को नौकरी देने पर कांग्रेस खफा : राठौर

राठौर बोले, दबाव के बाद हुई उपचुनावों की घोषणा, कांग्रेस करेगी जीत दर्ज

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

बढ़ती बेरोजगारी वह गैर हिमाचलीयों को नौकरी देने के मामले को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। कॉन्ग्रेस ने इसके खिलाफ आज उपायुक्त कार्यालय शिमला के बाहर जयराम सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर पूरे प्रदेश में आंदोलन करने जा रही है। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। जबसे बीजेपी की सरकार बनी है तब से रोजगार के साधन बन्द हो गए है।

प्रदेश बेरोजगारी के आंकड़े में तीसरे नम्बर पहुंच गया है। 15 लाख से ज्यादा युवा बेरोजगार है। राठौर ने कहा कि जो नौकरियां निकल रही है उनमें बाहर के प्रदेश के लोगों को भर्ती किया जा रहा है। यह प्रदेश के लोगों के साथ अन्याय है। इसके खिलाफ जिला स्तर पर प्रदर्शन किए जा रहे हैं। आगामी समय मे प्रदेश स्तर पर इसके खिलाफ आंदोलन किये जायेंगे। सरकार को गैर हिमाचलियों की अपेक्षा हिमाचल के लोगो के हिट का ध्यान रखना चाहिए।

वंही उपचुनावों पर कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस उपचुनावों को लेकर पहले से तैयार थी लेकिन बीजेपी चुनाओं से भाग रही थी। उन्होंने कहा कि जब सरकार पर व चुनाव आयोग पर दबाव पड़ा तो अब चुनाव कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जल्द हाइकमान से बातचीत के बाद उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी। उन्होंने कहा कि आज महंगाई जैसे ज्वलंत मुद्दे है जिनके कारण आम लोगों को परेशानी हो रही है। जनता चुनावो में इसका जवाब सरकार को देगी।