वर्चुअल रैली के माध्यम से लोगों को किया संबोधित

कार्तिक। बैजनाथ

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, सरवीण चौधरी ने बुधवार को वर्चुअल रैली के माध्यम से बैजनाथ विधान सभा क्षेत्र के लोगों को संबोधित किया। सरवीण ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं, महिलाओं, किसानों, बागवानों, गरीबों सहित हर वर्ग के समाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए संवेदनशीलता से कार्य कर रही है। उन्हाेंने केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र के सहयोग से प्रदेश के प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में इन योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है।

सरवीण ने कहा कि जयराम सरकार ने सबसे पहला कार्य वृद्धजनों के लिए पेंशन की आयु को 80 से कम कर 70 वर्ष किया और इससे प्रदेश के 2 लाख 85 हजार लोग लाभांवित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को राहत देने के लिए समाजिक सुरक्षा को बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान लगभग 5 लाख 69 हजार लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अग्रिम भुगतान करने पर 424 करोड़ 58 लाख रुपए व्यय किए गए। उन्होंने बताया कि इस दौरान 1 लाख 73 हजार 607 समाजिक सुरक्षा पेंशन के नए मामले भी स्वीकृत किए गए।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विकास में जनसहभागिता को सुनिश्चित कर प्रदेश के हर वर्ग को लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है। वैश्विक महामारी कोविड-19 से प्रदेश के नागरिक भी किसी न किसी रूप में प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में प्रदेश के नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार ने कार्य किया वहीं ने लेगों ने भी अपना भरपूर सहयोग सरसार को दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से प्रभावित, देश के लोगों की सहायता के लिए आत्मर्भिर भारत अभियान के तहत 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा की है और इसका भी सीधा फायदा प्रदेश के लोगों को प्राप्त हो रहा है।

उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के कारण नौकरी गवा चुके लोगों के लिए सरकार ने स्किल रजिस्ट्रेशन पोट्रल आरंभ किया गया है जिसमें अभी तक प्रदेश के 15 हजार से अधिक लोग पंजीकरण करवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस पोट्रल के माध्यम से इन लोगों को कंपनियों में रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों से सीधे संवाद स्थापित करने के लिए सरकार ने जनमंच कार्यक्रम आरंभ किया गया था। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सभी विधान सभा क्षेत्रों में 189 जनमंच कार्यक्रम आयोजित किये गये और इन जनमंच कार्यक्रमों में लोगों की लगभग 45 हजार समस्याएं आई जिसमें से 91 प्रतिशत का निपटारा कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण के कारण जनमंच का आयोजन संभव नहीं हो पा रहा है ऐसे में लोगों की समस्याएं के निपटारे के लिए मुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना बहुत कारगर सिद्ध हो रही हैं और इससे लगभग एक लाख से अधिक समस्याओं का निपटारा किया गया।

उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण कि दिशा में ग्रामीण शहरी आजीविका मिशन कार्याक्रम आरंभ कर महिलाओं को स्वरोजगार की प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को निःशुल्क गैस कनैक्शन उपलब्ध करवाने के हिमाचल प्रदेश गृहिणी सुविधा योजना आरभ की गई और इसमें प्रदेश की 2 लाख 78 हजार महिलाओं को निःशुल्क गैस कनैक्शन उपलब्ध करवाएं गए हैं।

इससे पहले बैजनाथ के विधायक मुलख राज प्रेमी ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी का स्वागत किया। उन्होंने बैजनाथ विधान सभा क्षेत्र में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं के लिए करोड़ों रुपये स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि बैजनाथ विधान सभा क्षेत्र विकास में तेजी से आगे बढ़ रहा है। वर्चुअल रैली में प्रदेश भाजपा महामंत्री त्रिलोक कपूर, जिला भाजपा प्रभारी विशाल चौहान, जिला भाजपा अध्यक्ष हरीदत्त शर्मा, बैजनाथ मण्डल अध्यक्ष भीखम कपूर, एसडीएम बैजनाथ छवि नांटा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और हलके के लोग अपने अपने क्षेत्र से जुड़े रहे।