चोरी छिपे श्रीखंड महादेव यात्रा पर गए युवक की ग्लेशियर में फंसने से हुई मौत

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। कुल्लू

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पाबंदियों के बावजूद श्रीखंड महादेव यात्रा पर चोरी छिपे जाना एक युवक को महंगा पड़ गया और उसकी जान चली गई। इस यात्रा के दौरान मरने वाले युवक की पहचान 25 वर्षीय तरुण पुत्र अरुण एफ 41 नारायण दिल्ली के रूप में हुई है। बताया गया कि दिल्ली निवासी इस युवक पार्वती बाग ग्लेशियर में गिर कर फंस जाने की वजह से चोटिल हो गया और अधिक ठंड होने के कारण उसकी मौत हो गई।

बता दें कि जिले के आनी उपमंडल की श्रीखंड यात्रा पर पाबंदिया होने के बावजूद छः युवक चोरी छिपे महादेव से मिलन करने को निकल पड़े थे। श्रीखंड यात्रा पर निकले युवकों की पहचान आयुष कुमार निवासी रोहडू जिला शिमला, अक्षित निवासी रोहडू जिला शिमला, अरुण निवासी लोअरधार तहसील आनी जिला कुल्लू , सुनील कुमार पुलवाहन तहसील चौपाल जिला शिमला और तरुण तथा जय निवासी दिल्ली के तौर पर हुई है।

इसमें से अब एक युवक की मौत होने की सूचना सामने आई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम व प्रशासनिक रेस्कयू टीम मौके के लिए रवाना हुई। इस मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी आनी रविंद्र नेगी ने बताया कि 25 जून को छः युवकों का एक ग्रुप अपनी गाड़ी निरमंड के जाओं में खड़ी कर श्रीखंड की ओर निकल पड़ा था। जिनमें से एक की मौत हो गई है।

डीएसपी ने बताया कि रेस्क्यू टीम मौके की ओर भेजी जा चुकी है। युवक के शव को इस कठिन रास्ते से निकालने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि देर शाम या रात तक ही शव सिंहगाड़ तक पहुंच पाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस इस मामले में नियमों का उल्‍लंघन करने को लेकर युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करने पर विचार विमर्श कर रही है।