खेलेगा युवा, जीतेगा हिमाचल 

एसके शर्मा। हमीरपुर
जय माँ कालका युवक क्लब द्वारा करवाये जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह मे बतौर मुख्यतिथि गया, जिसका फाइनल मैच विझड़ी व बड़सर के बीच हुआ।
टूनामेंट की विजेता रही बड़सर टीम  रही व उपविजेता विझड़ी टीम को इनाम देकर पुरस्कृत किया व टूर्नामेंट समापन किया। टूनामेंट में 32 टीम खेली ओर टूनामेंट बड़सर में 15 दिन तक चला। टूर्नामेंट का सुभारम्भ श्री नरेन्द्र अत्री जी द्वारा किया गया था । ओरानीज़र को सफल आयोजन पर बहुत बहुत बधाई ।