जिला परिषद सदस्य कुलभाष चौधरी ने सुनी समस्याएं

खोली और कच्छियारी में लोगों से हुए रू-ब-रू

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

जिला परिषद सदस्य कुलभाष चौधरी ने सोमवार को खोली और कच्छियारी में लोगों की समस्याओं को सुना। इस अवसर कुलभाष चौधरी ने कहा कि गरीब व निर्धन लोगों तक सरकार की योजनाएं पहुंचाना ही उनका लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि समाज में अभी भी ऐसे लोग हैं जिनके पास जानकारी के अभाव में सरकारी योजनाएं नहीं पहुंच पाती हैं।

कुलभाष चौधरी ने कहा कि जल-जीवन मिशन के अंतर्गत हर हर घर में पानी पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि खोली और कच्छियारी में लगभग 17 ऐसे परिवार हैं जो इस सुविधा से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि 70 वर्ष से अधिक मंहिलाओं को बुढ़ापा पेंशन से जोड़ा जाएगा जो इसकी पात्र हैं। इस अवसर पर कृष्णा महिला मंडल खोली की प्रधान सुषमा देवी, सपना देवी, निशा देवी, पवना देवी और कच्छियारी महिला मंडल की प्रधान संयोगिता देवी ,लता देवी व अन्य मौजूद रहे।