पंचायत में जिला परिषद व बीडीसी के लिए ही होंगे चुनाव : एसडीएम

मांगे नहीं मानने तक जारी रहेगा चुनाव का बहिष्कार, प्रशासन ने ठुकराई अपील

एसके शर्मा। हमीरपुर

उपमंडल बड़सर के तहत आने वाली ग्राम पंचायत चकमोह के ग्रामीणों ने पंचायत चुनावों का बहिष्कार करके यह जता दिया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी वे किसी भी चुनाव में वोट नहीं डालेंगे। हालांकि ग्राम पंचायत चकमोह में जिला परिषद व बीडीसी के चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे, लेकिन ग्रामीण वोट डालेंगे, यह अभी तक तय नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने साफ किया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी वे किसी भी चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे। बताते चलें कि ग्राम पंचायत चकमोह में 8 प्रधान, 10 उपप्रधान व 16 वार्ड पंचों ने 6 जनवरी को अपने नामांकन वापस ले लिए थे।

चकमोह पंचायत के ग्रामीणों द्वारा पंचायत चुनावों का बहिष्कार किया गया है। केवल जिला परिषद तथा बीडीसी के लिए ही प्रत्याशी मैदान में हैं। पंचायत में पीएचसी भूमि विवाद के चलते शेष उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस लिया है। वहीं, ग्राम पंचायत चकमोह के ग्रामीणों ने कहा कि ग्रामीणों को यह संशय है कि पहले भी आश्वासन मिलते रहे हैं और आगे भी कहीं आश्वासन ही न मिलें। उन्होंने कहा कि जब तक एमओयू साइन नहीं हो जाता, तब तक वोट नहीं डालेगें। हालांकि इस मुद्वे को लेकर ग्राम पंचायत चकमोह के ग्रामीणों ने 15 जनवरी को बैठक रखी है।

इस बैठक में ग्रामीण तय करेंगे कि जिला परिषद व बीडीसी के चुनावों में वोट डालेंगे या नहीं। ग्रामीणों ने यह साफ किया है कि जिस मुद्वे को लेकर बहिष्कार किया गया है। उसकी क्या प्रक्रिया चली हुई है। इस बारे में जानकारी नहीं नहीं मिल जाती, तब तक ग्रामीण वोट नहीं डालेंगे। हालांकि पंचायत चुनावों के बहिष्कार के बाद कार्रवाही तो हो रही है, लेकिन क्या कार्रवाही हो रही है। इसके बारे में ग्रामीणों के पास कोई जानाकरी नहीं है।

उधर निर्वाचन अधिकारी एवं कार्यकारी एसडीएम बड़सर ओपी शर्मा ने ग्रामीणों से अपील की है कि 19 जनवरी को चकमोह पंचायत में जिला परिषद व बीडीसी के चुनाव होने जा रहे हैं। इन चुनावों में लोग अपने मत का अवश्य प्रयोग करें, वहिष्कार नहीं। उन्होंने कहा कि वार्ड पंच से लेकर प्रधान तक के चुनावों का तो इस पंचायत ने वहिष्कार किया है, लेकिन यदि इस पंचायत के ग्रामीण जिला परिषद व बीडीसी के चुनाव का वहिष्कार न करें।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार दूसरी पंचायतों में पोलिंग पार्टियां भेज दी है। उसी प्रकार चकमोह पंचायत में जिला परिषद व बीडीसी के चुनाव के लिए टीमें भेज दी गई है, ताकि ग्रामीण अपने मत का प्रयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि इस पंचायत के ग्रामीणों की जो भी मांगें हैं, उन मांगें को प्रदेश के मुख्यमंत्री तक पहुंचा दिया गया है और पूरी उम्मीद है कि ग्रामीणों की सभी मांगें पूरी कर दी जाएगी।