जिला परिषद कैडर कर्मचारियों को मिला पंचायत प्रधानों का साथ, सरकार से की ये मांग

दिनेश धीमान। इंदौरा

विकास खंण्ड इंदौरा समस्त प्रधानों ने बुधवार को सभी जिला परिषद कर्मचारी जिसमें पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक ,कनिष्क अभियन्ता, लिपिक, इतियादी शामिल है द्वारा अपनी एक मात्र मांग जिला परिषद कर्मचारियों का ग्रामीण विकास एवम पंचायती राज विभाग में विलय के समर्थन में खण्ड विकास अधिकारी इंदौरा के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री ,पंचायती राज मंत्री को ज्ञापन सौंपा है। जानकारी देते हुए प्रधान उपप्रधानों ने बताया की उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री ,पंचायती राज मंत्री उक्त कर्मचारी पंचायतों में जन कल्याण से सम्बंधित सभी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर अपनी अहम भूमिका निभाते हैं।

इस मौके पर प्रधान उपप्रधान ने बताया कि इन कर्मचारियों के कलम छोड़ हड़ताल पर चले जाने से विकास खंण्ड इंदौरा की 53 ग्राम पंचायतों के विकास कार्य पूरी तरह रुक गया है, पंचायतो की योजनाये अधर में लटक गई है , लोगो के रोज मर्रा के काम ठप हो गये हैं, इसलिए हम समस्त पंचायत प्रधान विकास खंण्ड इंदौरा जिला परिषद कर्मचारियों की मांग का समर्थन करते हैं और माननीय मुख्यमंत्री एवम पंचायती राज मंत्री से निवेदन करते हैं की इन कर्मचारियों का ग्रामीण विकास विभाग /पंचायती राज विभाग में विलय की व्यवस्था को शीध्र स्वीकृति प्रदान की जाए! प्रधानों ने बताया की इनकी मांग को लेकर हम पंचायत प्रतिनिधियों को सड़कों पर उतरना पड़ा तो हम पीछे नहीं हटेंगे !