जिला परिषद ने ग्राम पंचायत उठकर का किया दौरा

जतिन। जोगिंद्रनगर

लांगना वार्ड से जिला परिषद सदस्य ममता भाटिया ने आज उठपुर पंचायत के गांव भ्रां का दौरा किया और वहां की समस्याओं को जाना। उन्होंने बताया कि इस गांव में अभी तक कई काम 10 वर्षाें से अधूरे पड़े हैं। भ्रां गांव में बन रहा कम्युनिटी सेंटर पिछले 10 वर्षाें से अधूरा पड़ा है। इसके दरवाजे खिड़कियां बाथरूम और आंगन बनना अभी बाकी है। बिजली की फिटिंग का काम भी होना है। 10 वर्षाें से काम अधूरा रहने से इसका लोकार्पण भी नहीं हो सका है। इसके अलावा गांव के लिए आ रही पानी की पाइपें काफी छोटी हैं।

उन्हें लोगों ने 2 इंच की करवाने की मांग की है। गांव के लोग भ्रां से सिमसा माता मंदिर तक कच्चे रास्ते को पक्का करवाने की मांग कर रहे हैं। इसी गांव में बिजली के खंभों को बदलने का काम अभी पेंडिंग है, उसे भी पूरा करवाने की मांग लोगों ने रखी है। उन्होंने इस इस बारे में विद्युत विभाग के एक्सईएन राजन गुप्ता से बात की थी, तो उन्होंने इस काम को जल्द पूरा करने का भरोसा दिया है। इस दौरे के दौरान उटपुर पंचायत के प्रधान संजय चौहान के साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे।