स्वास्थ्य केंद्र में राेजाना लग रही 40-50 वैक्सीनें

संजीव कुमार। गोहर

वैश्विक महामारी कोविड 19 कोरोना वायरस की दूसरी लहर में लाखों करोड़ों लोग प्रभावित हुए हैं। लाखों लोगों की जिंदगी इस महामारी में से समाप्त हो गई है। दुनिया भर के विज्ञानिकों ने कोरोना नामक महामारी से बचने के लिए कई प्रकार के दिशा-निर्देश जारी किए। विज्ञानिकों ने इम्यूनिटी बूस्टर व वैक्सीन इजाद की है। वैक्सीन लगाने से इनसान के अंदर कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है। विज्ञानिकों के अनुसार वैक्सीनेशन के बाद कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से लड़ने में सक्षम हो सकता है।

आजकल सरकार द्बारा वैक्सीनेशन पर खूब प्रचार किया जा रहा है। अब लोगों में भी जागरुकता आ गई है और लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर किसी प्रकार का भय नहीं रहा। अब तो लोग वैक्सीन लगाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। नागरिक स्वास्थ्य केंद्र गोहर में भी आज इसी प्रकार का नजारा देखने को मिला। जहां सुबह दस बजे तक लगभग दो दर्जन लोग दूर-दूर से वैक्सीन लगवाने पहुंचे हुए थे।

चिकित्सा प्रभारी नागरिक स्वास्थ्य केंद्र गोहर डॉक्टर कुलदीप शर्मा ने बताया कि जब से नागरिक स्वास्थ्य केंद्र गोहर में वैक्सिनेशन शुरू हुई है। हजारों लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं और राेजाना 40-50 लोग वैक्सीनेशन के लिए आ रहे हैं। नागरिक स्वास्थ्य केंद्र गोहर में वैक्सिनेशन के लिए आए लोग बारी का इंतजार करते हुए।