राम मंदिर निर्माण को दिए 1.51 लाख रुपए

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

श्री राम मंदिर निर्माण निधि अर्पण अभियान अपनी पूरी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। वीरवार को विधायक राकेश जम्वाल और उनकी पत्नी मनु जम्वाल ने अर्पण अभियान टोली को 1.51 लाख रुपये की राशि सौंपी। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के प्रयासों और पूर्व में श्री राम सेवकों की अभूतपूर्व सेवाओं व समर्पण के कारण ही श्री राम मंदिर का कार्य शुरु हो पाया है। विभिन्न हिंदू संगठनों के माध्यम से देश भर के लोगों से श्री राम मंदिर के निर्माण में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लोगों से सहयोग राशि ली जा रही है।

इस कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए, उतनी ही कम है। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष लेखराज राणा के नेतृत्व में स्वयंसेवियों ने पूरे हिमाचल में सहयोग राशि एकत्रित करने का जिम्मा संभाला है। इस निस्वाथ सेवा कार्य के लिए सभी को साधुवाद देते हुए उन्होंने इस अभियान की सफलता की कामना की है। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष लेखराज राणा ने कहा कि श्री राम मंदिर निर्माण निधि अर्पण अभियान को पूरे देश में लोगों का सहयोग मिल रहा है। इस मौके पर विभाग संघ चालक मंडी दुर्गा दत्त शर्मा, सह प्रांत प्रमुख दीपक आंगरा और सह नगर कार्यवाह प्रेम सिंह भी मौजूद रहे।