सड़कों और पेयजल योजनाओं के लिए 1 करोड़ 45 लाख मंजूर : सुरेंद्र काकू

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ने वाली ग्राम पंचायत कुल्थी में पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता सुरेन्द्र काकू ने अपने जन संवाद कार्यक्रम में जनता से संपर्क करते हुए और जनता को कोरोना महामारी को लेकर जागृत करने तथा गागव के अगदर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार की जनहित विकासकारी नीतियों जनता तक पहुंचाने के लिए जनसंर्पक अभियान छेड़ा गया है।

इस अभियान उन्होंने कहा कि कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में कई गाव के अंवर मेरे समयकाल में बनी कई सड़के अधूरी पड़ी हुई थी, जिसमें कुल्थी से लेकर ढिंन्नु से गांव गुजरेड़ तक तथा कुल्थी से नरेहली खड्ड पुल तक और बलोल सड़क जो मेरे समय के अधूरे पड़े थे और कई पेयजलापूर्ति की योजनाएं भी अधूरी पड़ी थी, जिनका राजनीतिकरण होता रहा, परंतु उन पर काम नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से हमने आग्रह किया थाए जिस पर मुख्यमंत्री ने इन सभी सड़कों और पेयजलापूर्ति योजनाओं को पूरा करने के लिए एक करोड़ 45 लाख रूपए उपलब्ध करवाए। अब इन सभी पुल और अन्य योजनाओं को बनाने का काम शुरू हो गया है। मोदी सरकार और जयराम सरकार कोरोना महामारी के बीच जानता को राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं। कई योजनाओं के तेहत प्रति व्यक्ति हर माह 5 किलो अनाज चावल, आटा और चने हर परिवार को दिए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि लोगों को घर-घर स्वच्छ भारत अभियान के तेहत शौचालय निर्माण के लिए पैसा दिया जा रहा है। किसान सम्मान निधि के अंतर्गत हर किसान के खाते में छह हजार रुपए दिए जा रहे हैं। जनता को स्वास्थ्य के क्षेत्र में राहत देने के लिए आयुष्मान भारत वह हिम केअर योजना में 5 लाख तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध करवाया जा रहा है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रहणी सुविधा योजना में उज्वला योजना में मुफ्त गैस कनेक्शन और महिलाओं को निःशुल्क सिलेंडर दिए जा रहे हैं। गरीब कन्याओं को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तेहत शादी के लिए 51 हज़ार रुपए दिए जा रहे हैं। जनधन खातों में महिलाओं को 500 रुपए दिए गए। मनरेगा में कार्यरत महिला कामगारों को प्रदेश सरकार द्वारा 2000 रुपए की राशि प्रदान की गई। ऐसी अनेकों योजनाओं के द्वारा केंद्र तथा प्रदेश की सरकार जनता को राहत पहुंचाने का काम कर रही है, जिस से जनता में भी सरकार के प्रति विश्वास और समर्थन बढ़ा है।