पिछले 24 घंटों के दौरान 10 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के नए मामले, 488 लोगों की गई जान

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

देश में कोरोना का उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना वायरस के मामले 10 हजार से नीचे बने हुए थे, वो अब एक बार फिर बढ़े हैं। इस बीच भारत में कोविड-19 के ताजा आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए हैं। शुक्रवार को ताजा अपडेट के अनुसार, भारत ने पिछले 24 घंटे की अवधि में 10,549 नए कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए। इसके साथ ही देश में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 3 करोड़ 45 लाख 55 हजार 431 हो गई है, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 1,10,133 हो गए हैं।

सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, 488 लोगों की कोरोना वायरस से मौत भी हुई है। इसी के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,67,468 हो गई है। 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड-19 केसलोड में 193 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है। इसके अलावा, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.32 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय सीओवीआईडी-19 की रिकवरी दर 98.33 प्रतिशत दर्ज की गई है।