उल्टी और दस्त की बीमारी से लगभग 100 लोग ग्रस्त

कार्तिक। बैजनाथ

बैजनाथ विकास खंड के कंडवाड़ी क्षेत्र की नैन, ननाहर और सपेड़ू पंचायत में लगभग 100 लोगों के उल्टी और दस्त की बीमारी से ग्रस्त होने का समाचार प्राप्त हुआ है। पंचायत प्रधान नैन अजित कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दो-तीन दिनों से इलाके के लोग उल्टी और दस्त से प्रभावित हो रहे थे, मगर सोमवार को इनकी तादाद बढ़ने पर लोगों में हड़कंप मच गया।

प्राइमरी हेल्थ सेंटर कंडवाड़ी के चिकित्सक को मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए उसी क्षेत्र में अपनी ओपीडी करनी पड़ी। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर संजय ने आज प्रभावित क्षेत्र में 93 लोगों की ओपीडी की। मिली जानकारी के अनुसार बीमारी की खबर फैलने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम और जल शक्ति विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। दोनों टीमों ने सैंपल लेकर जांच के लिए आगे भेज दिए हैं।

एवरेस्ट पब्लिकस्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

http://eepurl.com/g0Ryzj

जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता अमित चौधरी ने बताया कि ननाहर स्थित पानी के टैंक खाली करवाए गए हैं और जांच की जा रही है ।उन्होंने बताया कि ननाहर में बने पानी के टैंक में पटेंचा नाला जोकि क्षेत्र से लगभग 13 किलोमीटर दूर है से पानी की आपूर्ति होती है और विभाग के द्वारा पानी के स्त्रोत को निरीक्षण किया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक डॉ संजय ने बताया कि सोमवार को 93 लोगों की ओपीडी की गई है। पंचायत प्रधान हैं अजित कुमार ने बताया कि मंगलवार को भी नैन पंचायत के कामलेहड़ में सुबह 10 बजे से ओपीडी की गई। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह पानी से संक्रमित रोग लग रहा है और विभाग के द्वारा सैंपल लिए गए हैं और उन्हें जांच के लिए भेजा गया है।