डाक विभाग में नियुक्त होंगे 100 पीएलआई और आरपीएलआई

एसके शर्मा। हमीरपुर

डाक विभाग मंडल हमीरपुर के तहत 100 पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस और रुरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस कर्मी नियुक्त किए जाएंगे। यह बीमा एजेंट के रूप में डाक विभाग में लोगों का बीमा करेंगे। प्राइवेट बीमा कंपनियों की बजाय सरकारी उपक्रम और विश्वसनीय डाक विभाग के बीमे को कर लोगों को इसका लाभ देंगे। इसके लिए डाक मंडल हमीरपुर में इस बार 100 ऐसे बीमा एजेंट नियुक्त किए जाएंगे। इनके लिए विभाग ने आवेदन मांगे हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।

डाक विभाग के तहत बीमा एजेंट बनने के लिए अभ्यर्थी का दसवीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा आधार कार्ड, योग्यता सर्टिफिकेट, चरित्र प्रमाण पत्र और पांच हजार रुपए बतौर सिक्योरिटी जमा करवाने होंगे। इसके बाद इच्छुक एजेंट की नियुक्ति तीन सालों के लिए होगी। तीन साल बाद उसकी एजेंसी पुन: शुरू होगी। प्राइवेट बीमा कंपनियों से कम प्रीमियम पर अधिक ब्याज डाक विभाग देता है।

वहीं, यहां नियुक्त पीएलआई और आरपीएलआई को भी अच्छा खासा कमीशन मिलता है। कार्यकारी प्रवर अधीक्षक डाक विभाग मंडल हमीरपुर भवानी प्रसाद ने कहा कि 31 अगस्त तक इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए निर्धारित योग्यता का पूरा होना अनिवार्य है।