रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण में लगभग 100 युवा ले रहे भाग

एमसी शर्मा। नादौन

पर्यटन विभाग के सौजन्य से नादौन में रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। इसके चार चरणों में करीब सौ युवा यह प्रशिक्षण ग्रहण करेंगे। प्रथम शिविर का शुभारंभ एसडीएम विजय धीमान तथा जिला पर्यटन अधिकारी रवि धीमान ने किया। इस दौरान शाखा प्रबंधक जेएंडके औद्योगिक एवं तकनीकी सलाहकार संगठन समिति आरएल परमार भी उपस्थित रहे। विभाग ने बताया कि प्रथम चरण में 25 युवाओं को यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जबकि इसके अभी तीन चरण और बाकी हैं।

उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य युवाओं को रिवर राफ्टिंग की ओर आकर्षित करना तथा इसे एक रोजगार के तौर पर अपनाने के प्रति जागरूक करना है। शिविर का आयोजन कर रही जलस कंपनी के मालिक राधिका सूद तथा सचिन सूद ने बताया कि ऋषिकेश से आए नवीन और आकाश युवाओं को यह प्रशिक्षण देंगे। वीरवार को युवाओं को राफ्ट के माध्यम से व्यास नदी में प्रशिक्षण दिया गया।

इस शिविर का प्रथम चरण आगामी 20 जून तक चलेगा। इस संबंध में एचआरटीसी उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने बताया कि कुछ समय पूर्व सरकार के समक्ष नादौन में रिवर राफ्टिंग के संबंध में एक योजना का प्रस्ताव रखा गया था, जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद अब यह प्रयास धरातल पर साकार होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस योजना से क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे।