विधायक ने स्वीकृत निर्माण कार्यों की प्रगति की ली जानकारी

एमसी शर्मा। नादौन

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं नादौन के विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पीडब्लूडी बड़सर के अधिकारियों के साथ बैठक कर विधायक द्वारा नादौन विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत करवाए गए निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। सेरा के लोक निर्माण गृह में हुई इस बैठक में विधायक सुक्खू ने कहा कि विभाग निर्माण कार्यों में तेजी लाए। बड़सर मंडल के अंतर्गत नादौन विधानसभा क्षेत्र में विधायक ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत के लिए 8 करोड़ रुपए की लागत से गलोड फाहल टिप्पर सड़क, अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत 1 करोड़ 47 लाख रुपए की लागत से बनने वाले हडेटा खड्ड पर पुल और नाबार्ड के अंतर्गत सात करोड़ रुपए से पूरे नादौन विधानसभा क्षेत्र में सड़क पर टाइल्स बिछाने के कार्यों के अंतर्गत गलोड और लहड़ा के बाजार में बिछ रही टाइल्स के निर्माण कार्यों की समीक्षा की।

विधायक सुक्खू ने मानपुल से बाया गौना बसारल रोड के निर्माण कार्य की समीक्षा की और इसके साथ-साथ मानपुल से लेकर बाया किटपल तूतडू तक सड़क को अपग्रेड करने की डीपीआर बना कर जल्द जमा करवाने के दिशा-निर्देश भी दिए। इस मौके पर विधायक सुक्खू ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीडब्लूडी विभाग के नादौन विधानसभा क्षेत्र में जो निर्माण कार्य धीमें चले हैं, उन्हें शीघ्र पूरा किया जाए। इस मौके पर उनके पीडब्लूडी बड़सर विभाग के संबंधित अधिकारी मौजूद थे।