जिला में बढ़ाई जाए 108 एंबुलेंस सेवा : प्रवीण

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
जिला मंडी में कोरोना महामारी के बढ़ रहे मामलों को लेकर आपातकालीन सेवा देने वाली 108 एंबुलेंस की संख्या बढ़ाने की मांग की गई है। इसको लेकर 108 व 102 एंबुलेंस सेवा यूनियन के मीडिया सचिव प्रवीण कुमार ने कहा कि जिला मंडी में हिमाचल सरकार के द्वारा कोविड-19 के अंतर्गत चार 108 एंबुलेंस लगाई गई है। अब जिला मंडी में लगातार मामले बढ़तें जा रहे है और एंबुलेंस में कार्यरत कर्मचारियों की डयूटी एक समय में 24 घंटे तक हो रही है।
उन्होंने कहा कि एंबुलेंस एक दिन में लगातार 300 किलोमीटर चल रही है। प्रवीण कुमार ने कहा कि जिला के सीएचसी निहरी में तैनात कोविड एंबुलेंस बहुत कम केस होने के कारण बिना कार्य के खड़ी रहती है। ऐसा ही हाल जंजैहली की एंबुलेंस का भी है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार से अतिरिक्त कार्य करने के कारण कर्मचारी भी अब कार्य करने में असहजता महसूस करने लग गए हैं। जिला में एक साथ दर्जनों कोरोना के केस आने पर मरीजों को कोविड अस्पताल और कोविड सेंटरों में पहुंचाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि इन एंबुलेंस और इसके अलावा अन्य एंबुलेंस को भी कोविड प्रभावित क्षेत्रों में कार्य पर लगाए जाए,जिससे पहले से कार्य कर रहे कर्मचारियों का बोझ हल्का किया जा सके।