लावारिस हालत में 108, टायर भी ले गए चोर

उज्जवल हिमाचल। चंबा

मरीजों के काम आने वाली एक एंबुलेंस आज खुद लावारिस हालत में है। चंबा में सडक़ के किनारे खड़ी 20 लाख की गाड़ी से आपातकालीन सामान तो चोरी हो चुका है। वहीं, चारों टायर भी गायब हैं। सडक़ के किनारे धूल चाट रही यह 108 काफी महीनों से एक ही जगह खड़ी है। चंबा के स्थानीय लोगों ने भी इन एंबुलेंस को लेकर कड़ा एतराज जताया है। उनका कहना है कि चंबा के स्वास्थ्य विभाग में 9 एंबुलेंस खराब पड़ी हुई है।

इस बीच कोई व्यक्ति बीमार पड़ जाता है तो उसको एंबुलेंस नहीं मिलती है। वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि रास्ते में खड़ी यह गाड़ी कंडम हो चुकी है। गाडिय़ों में सामान चोरी पर अतिरिक्त जिला उपायुक्त ने बताया कि पुलिस द्वारा इसकी जांच करवाई जाएगी और अगर ऐसा कुछ पाया जाता है तो सख्त से सख्त करवाई की जाएगी।