10वीं-12वीं की फाइनल डेटशीट जारी, 22 मार्च से शुरू होंगी परीक्षाएं

उज्वल हिमाचल। धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और जमा दो की टर्म टू की परीक्षाओं के लिए फाइनल डेटशीट जारी कर दी है। यह परीक्षाएं 22 मार्च से शुरू होंगी और 13 अप्रैल तक चलेंगी। कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा से आधा घंटा पहले परीक्षा हॉल में आना पड़ेगा

दसवीं कक्षा की डेटशीट….

26 मार्च शनिवार विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी
28 मार्च सोमवार हिंदी
29 मार्च मंगलवार फाइनांशियल लिटरेसी
30 मार्च बुधवार अंग्रेजी
31 मार्च गुरुवार स्वर संगीत
ृ1 अप्रैल शुक्रवार संस्कृत, उर्दू समेत अन्य
2 अप्रैल शनिवार गणित
4 अप्रैल सोमवार कला और अन्य एडिशनल
5 अप्रैल मंगलवार वाद्य संगीत
6 अप्रैल बुधवार सामाजिक विज्ञान
7 अप्रैल गुरुवार गृह विज्ञान
8 अप्रैल शुक्रवार कम्प्यूटर साइंस

12वीं की डेटशीट…

22 मार्च मंगलवार मैथेमैटिक्स
23 मार्च बुधवार म्यूजिक
24 मार्च गुरुवार बायोलॉजी, बिजनेस, हिस्ट्री
25 मार्च शुक्रवार फाइनांशियल लिटरेसी
26 मार्च शनिवार कैमिस्ट्री, हिंदी
28 मार्च सोमवार अंग्रेजी
29 मार्च मंगलवार संस्कृत
30 मार्च बुधवार फिजिक्स, अकाउंटेंसी
31 मार्च वीरवार ह्यूमन इकोलॉजी
1 अप्रैल शुक्रवार फिजिकल एजुकेशन
2 अप्रैल शनिवार डांस
4 अप्रैल सोमवार अर्थशास्त्र
5 अप्रैल मंगलवार फिलॉसफी
6 अप्रैल बुधवार जियोग्रॉफी
8 अप्रैल शुक्रवार राजनीतिक शास्त्र
12 अप्रैल मंगलवार सोशोलॉजी
13 अप्रैल बुधवार पब्लिक एडमिनिस्टे्रशन

तीन सीरीज में होंगे प्रश्न पत्र…

अंग्रेजी, हिंदी, सामाजिक विज्ञान, गणित संस्कृत के प्रश्न पत्र तीन सीरीज में विद्यार्थियों को दिए जाएंगे। परीक्षार्थियों को अपनी उत्तर पुस्तिका में अपने प्रश्न पत्र की सीरीज डालनी होगी। वहीं बोर्ड की ओर से फाइनांशियल लिटरेसी, तमिल, तेलुगू समेत अन्य एडिशनल विषयों के प्रश्न पत्र नहीं बनाए जाएंगे। यह अध्यापकों को अपने स्तर पर बनाने होंगे। इसके साथ परीक्षा हॉल में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक चीज नहीं ले जा पाएंगे। कैलकुलेटर स्मार्ट घड़ी ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा।

शुल्क देने के बाद होगा पुनर्मूल्यांकन…

प्रदेश के दसवीं और जमा दो के जिन विद्यार्थियों ने टर्म एक की परीक्षाओं के पुनर्मूल्यांकन को आवेदन किया था, उन्हें 11 मार्च से पहले ऑफलाइन शुल्क बोर्ड के कार्यालय में जमा करवाना होगा। शुल्क जमा न करवाने वाले छात्रों की सूची बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर डाली है। बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि 11 मार्च से पहले सभी परीक्षार्थी ऑफलाइन शुल्क जमा करवा लें। शुल्क जमा न करवाने पर पुनर्मूल्यांकन के आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा।