10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला आज 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं । बता दें कि परीक्षा देने वाले छात्रों में से 68.11 प्रतिशत छात्र इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुआ हैं। बोर्ड द्वारा जानकारी देने के लिए पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया। इस की पुष्टि बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने की है। उन्होंने बताया कि इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। बीते कल यानी आठ जून को 12वीं कक्षा के भूगोल विषय का पेपर भी हो गया। अब जून के अंतिम सप्ताह में 12वीं का रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा।

बता दें कि पिछले वर्ष हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं क्लास का रिजल्ट 29 अप्रैल को जारी किया था, लेकिन इस बार कोविड.19 के चलते रिजल्ट जारी करने में देरी हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वर्ष बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्रों को संस्कृत और उर्दू में ग्रेस मार्क्स देगा और कक्षा 12वीं के छात्रों को बायोलॉजी, बिजनेस स्टडी, अकाउंट्स और केमिस्ट्री में ग्रेस मार्क्स दिए जाएंगे।